धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Comments · 169 Views

दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज अजनर जैतपुर बेलाताल महोबा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

5 सितंबर शिक्षक दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज अजनर महोबा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 
   जैतपुर बेलाताल महोबा 
    डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं भारत रात एन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ और उन्हें भारत की आजाद होने पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति बनाए गए और उन्हें उपराष्ट्रपति मनोनीत किया गया भारत सरकार ने 1954 में उनको भारत रत्न उपाधि से सम्मानित किया हुआ। 
 वर्ष 1962 में 5 वर्ष के लिए   राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हुए तो उनका जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया तभी से भारत में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हो गया और वह है इस मानव किया को छोड़कर भारत के इतिहास में शिक्षक को ईश्वर के रूप में सम्मान देकर हमारे बीच से चले गए । उन्हीं की याद में उनके जन्म दिवस को संपूर्ण भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है 
   उपरोक्त विचार बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज अजनर महोबा विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आओ जीत कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे ।
       मुख्य वक्ता के रूप में समाज से भी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के ऐसे शिक्षाविद साहित्यकार लेखक राजनीतिक, दार्शनिक और एक आस्थावान सनातन संस्कृति के संरक्षण विधि के ज्ञाता बुद्धिमान साहसी आत्मविश्वासी एवं मानवता के धनी व्यक्ति जिन्होंने पूरा जीवन शिक्षा संस्कृति संस्करण सामाजिक देश के लिए समर्पित रहा हम ऐसे महापुरुष भारत रत्न के जीवन दार्शनिक और इतिहास को पढ़कर मानवता के साथ जीवन जीने का मार्गदर्शन चुन सकते हैं । 
    पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज विद्यालय में संस्था के प्रभार के रूप में श्री रिंकू सर ने कार्यक्रम के पूर्व भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि की इस अवसर पर विद्यालय की जिन छात्रों का जन्म दिवस था उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया । विद्यालय के शिक्षकों की ओर से श्री रिंकू सर को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित भी किया गया । विद्यालय में अतिथि का स्वागत किया गया एवं विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित।  शिक्षक बंधुओ के नाम क्रमशः इस प्रकार है -1 श्री भारत ( प्रवक्ता नागरिक शास्त्र) 2.श्री विजय कुमार पटेल (सहायक अध्यापक संस्कृत) 3. श्री नीरज कुमार कुशवाहा (सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान) 4.श्री नीरज अनुरागी  5.श्री शीलू परिहार  6.श्री अंबर तिवारी 7.श्री अरूण तिवारी  8.श्रीमती रचना कुशवाहा समस्त कर्मचारी और विद्यालय परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा । 
श्री कमलेश जी ने आपका आभार व्यक्त किया था। क्षेत्र के चित्रकार में महारथ हासिल करने वाले राज बुंदेलखंडी एवं राजू खान पेन्टर को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय में पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

Comments