वनडे विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
एशिया कप के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन विश्व कप ही है। इस बार भारत की मेजबानी में विश्व कप का आयोजन होना है। साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। 12 साल पहले इस विश्व कप को दिलाने में युवराज सिंह का अहम रोल रहा था।
HIGHLIGHTS
- जडेजा-हार्दिक को लेकर इन दो दिग्गजों के बीच हुई बहस
- वनडे विश्व कप 2011 के मैच विनर रहे थे युवराज सिंह
- संजय मांजरेकर और वकार यूनुस में हुई बहस
जडेजा-हार्दिक को लेकर Sanjay Manjrekar और Waqar Younis के बीच हुई बहस
दरअसल, एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच रविवार को खेला जाना था, लेकिन कोलंबो में बारिश की वजह से मैच को रोका गया और ये मैच रिजर्व डे पर खेलने का फैसला लिया। इस दौरान कमेंट्री शो के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए वकार और मांजरेकर के बीच बहस हुई।
वकार ने कहा कि देखिए, जडेजा और हार्दिक के साथ आने से टीम को काफी फायदा मिलता है, क्योंकि दोनों ही गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने में माहिर हैं। खासतौर पर हार्दिक जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की मुझे लगता है कि वह नंबर 6 के लिए खतरनाक बल्लेबाज हैं। कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में रखना चाहेगी।